कटिहार: जिले के प्राणपुर थाने के पकड़िया गांव में दहेज के लिए विवाहिता की ससुराल वालों ने जमकर पिटाई की. जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद पीड़िता के परिवार वालों ने पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, पीड़िता के परिवार वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया है.
कटिहार: दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट, गंभीर रुप से घायल - दहेज प्रताड़ना
पीड़िता की मां सुनीता देवी ने बताया कि लड़की के ससुराल वालों की तरफ से दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी. पैसे नहीं देने पर ससुराल वालों ने लड़की की जमकर पिटाई की. जिससे उसके सिर में गहरी चोट आ गई और वो गंभीर रुप से घायल हो गई. इसके बाद पीड़िता को इलाज के हमने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
बताया जा रहा है कि लड़की ने गांव के ही एक राजेश नामक लड़के से एक महीने पहले प्रेम विवाह किया था. शादी के पहले से ही राजेश के परिवार वाले इस रिश्ते को लेकर ज्यादा खुश नहीं थे. किसी तरह मनाने के बाद दोनों की शादी हो गई. लेकिन एक महीने के अंदर ही ससुराल वाले और राजेश सभी मिलकर विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिए.
ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
वहीं, पीड़िता की मां सुनीता देवी ने बताया कि लड़की के ससुराल वालों की तरफ से दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी. पैसे नहीं देने पर ससुराल वालों ने लड़की की जमकर पिटाई की. जिससे उसके सिर में गहरी चोट आ गई और वो गंभीर रुप से घायल हो गई. इसके बाद पीड़िता को इलाज के हमने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पीड़िता के ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.