कटिहार: कदवा थाना क्षेत्र में नदी में नहाने के दौरान किशोरी कीडूबने से मौत हो गयी है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया हैं. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें...मछली पकड़ने गए बच्चे की आहर में डूबने से मौत
गहरे पानी में जाने से मौत
दरअसल, पूरा मामला जिले के कदवा थाना क्षेत्र के कचौड़ा गांव का है. जहां महानंदा नदी में डूबने से किशोरी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि किशोरी पार्वती रोज की तरह अपने घर से थोड़ी दूरी पर बहने वाली महानंदा नदी में नहाने गयी थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर उसके पैर गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते पीड़िता पानी में डूब गयी.
ये भी पढ़ें... मुजफ्फपुर: नदी में डूबने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत
गोताखोरों की मदद से शव बरामद
स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद पीड़िता का शव बरामद किया गया. मृतका के पिता राजेश विश्वास ने बताया कि कैसे क्या हुआ, उन्हें कुछ मालूम नहीं है. गांव वालों की सूचना के बाद वहां पहुंचे तो उसकी बेटी नदी में डूब चुकी थी.
पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया शव
कदवा थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि महानंदा नदी में डूबने से किशोरी की मौत की सूचना मिली थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.