बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: सफाई कर्मियों की हड़ताल का 9वां दिन, शहर के व्यापारियों ने की नाला उड़ाही - nagar nigam cleaners

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि उनका सरकार और नगर निगम से भरोसा उठ गया है. स्थानीय विधायक और निगम के मेयर पूरी तरह से निष्क्रिय हैं. जिस वजह से हमने खुद से कुदाल उठा कर नाले की सफाई की है.

व्यापारियों ने किया नाला उड़ाही
व्यापारियों ने किया नाला उड़ाही

By

Published : Feb 10, 2020, 9:01 PM IST

कटिहार: जिले में जलजमाव से परेशान शहर के व्यापारियों ने नाला उड़ाही किया. इस मामले पर व्यापरियों ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मी बीते 9 दिनों से हड़ताल पर है. जिस वजह से शहर की हालत नरकीय हो गई है. हालात से निपटने के लिए हम लोग खुद से नाले की सफाई कर रहे हैं.

नाला उड़ाही करते लोग

'नालों से हो रहा है ओवरफ्लो'
इस बाबात स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि उनकी दुकानें शहर के मुख्य मार्ग एमजी रोड में है. सफाई कर्मी पिछले 9 दिनों से हड़ताल पर हैं. जिस वजह से नाले का उड़ाही कार्य कई दिनों से नहीं हो पाया है. जिससे सड़कों पर नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो हो रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सरकार से उठा भरोसा'
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि उनका सरकार और नगर निगम से भरोसा उठ गया है. पिछले 9 दिनों से शहर में सफाई कार्य बाधित है. लेकिन इसके लिए ना तो और ना ही जिला प्रशासन कोई कदम उठा रही है, जिस वजह से शहर की हालात नरकीय हो गई है. लोगों ने कहा कि स्थानीय विधायक और निगम के मेयर पूरी तरह से निष्क्रिय हैं. जिस वजह से व्यापारियों ने खुद से कुदाल उठा कर नाले की सफाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details