कटिहार: जिले की रेल पुलिस ने अगरतला से नई दिल्ली जा रही अरुणाचल एक्सप्रेस से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. शराब को थैलियों में पैक करके कटिहार लाया जा रहा था. रेल पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
कटिहार: अगरतला से नई दिल्ली जा रही अरुणाचल एक्सप्रेस से शराब की खेप बरामद, 1 गिरफ्तार - कटिहार से शराब बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पिंटू कुमार के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थैली से कुल 60 शराब की बोतलें बरामद
दरअसल, यह बरामदगी तब हुई जब ट्रेन में स्कॉट कर रही पुलिस टीम को जनरल कोच में सीट के नीचे संदिग्घ हालात में शराब की बोतलें पाई. जिसको एक काले रंग के बैग और प्लास्टिक की थैली में पैक कर कटिहार लाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि कुल 60 विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई है. वहीं, थैलों को देख पुलिस ने पूछताछ शुरू की. जिसके बाद किसी ने इसपर अपना दावा नहीं बताया. फिर पुलिस की नजर कटिहार रेलवे स्टेशन पर एक युवक पर पड़ी. जो उक्त थैली को छुपाकर ले जाने लगा. मौके का इंतजार कर रही पुलिस ने आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया.
बंगाल से राज्य में लाई जा रही शराब
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पिंटू कुमार के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि बिहार में सीमावर्ती पश्चिम बंगाल से ट्रेनों के जरिए चोरी-छिपे शराब की तस्करी होती है. जिसमें बंगाल से कटिहार की सीमा सटने के कारण बिहार में शराब लाने का धंधा काफी चोखा है. ऐसे में तस्करों की इससे मोटी आमदनी भी होती है.