कटिहार:जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी बाजार में आग लगने से 5 दुकानें जल कर खाक हो गई. जिससे दुकानों में लाखों रुपये का नुकसान हो गया. हालांकि आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
कटिहार: अगलगी में 5 दुकानें जलकर खाक, लाखों की संपत्ति का नुकसान - मनिहारी बाजार में आग
मौके पर दमकल की टीम के साथ स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.
मोटरसाइकिल गैरेज में पहले लगी आग
मनिहारी बाजार में बीते रात मोटरसाइकिल गैरेज की दुकान में आग लगने से आसपास की बाकी दुकानें भी उसकी चपेट में आ गई. जिससे सभी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. वहीं, किसी के जान को नुकसान नहीं हुआ.
प्रशासन से मदद की मांग
मौके पर दमकल की टीम के साथ स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, जीविकोपार्जन के लिए दुकान चलाने वाले दुकानदार आग लगने से सदमे में है. ऐसे में वे जिला प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं ताकि उनके पर परिवार का भरन-पोषण हो सके.