बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चाकूबाजी, 5 घायल

शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर धारदार चाकू से हमला बोल दिया. इस दौरान 5 लोग जख्मी हो गये जिनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.

दो पक्षों के बीच चाकूबाजी

By

Published : Nov 4, 2019, 8:24 AM IST

कटिहार:जिले के अमदाबाद थाना इलाके के बैरिया गांव में शौचालय बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

एक पक्ष का कहना है कि उनकी जमीन पर अतिक्रमण कर दूसरे पक्ष के लोग शौचालय का निर्माण करा रहे हैं. वहीं अन्य पक्ष इसे अपने हिस्से की जमीन बता रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर धारदार चाकू से हमला बोल दिया.

चाकूबाजी के दौरान युवक घायल

तीन की हालत गंभीर
इस दौरान तीन लोगों के सिर में गंभीर चोट आईं जबकि अन्य दो लोग भी बीच-बचाव में जख्मी हो गये. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमदाबाद में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

जानकारी देते दोनों पक्षों के परिजन

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं दोनों पक्षों के परिजन ने एक-दूसरे पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. फिलहाल , इस मामले में तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने दोनों पक्ष का बयान दर्ज कर लिया है. सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details