कटिहारः जिले में ओवरलोडिंगके खिलाफ जिला प्रशासन और खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. झारखंड के साहेबगंज से एलटीसी जहाज से आने वाले पत्थर लदे ओवरलोड ट्रक और माइनिंग चालान को लेकर मनिहारी एसडीएम आशुतोष द्विवेदी ने मंगलवार की रात छापेमारी की. इस दौरान मनिहारी गंगा घाट से 30 ट्रकों को जब्त किया गया है.
चालकों पर की जाएगी कार्रवाई
मामले की जानकारी देते हुए मनिहारी एसडीएम आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि माइनिंग चालान और ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. मंगलवार की रात 30 ट्रकों पर कार्रवाई की गई. एसडीएम ने कहा कि किसी भी तरह से नियम का उल्लंघन करके ट्रकों का परिचालन कर रहे चालकों पर कार्रवाई की जाएगी.
छापेमारी के दौरान ओवरलोड पाए गए ट्रक
एसडीएम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान ओवरलोड ट्रकों को बिना माइनिंग चालान के पाया गया. यह कार्रवाई मनिहारी एसडीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी और जिला खनन पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में की गई.
ये भी पढ़ेःबिहार के बोधगया में ग्लोवल लर्निंग सेंटर 'नालंदा इंस्टीट्यूट ऑफ दलाई लामा' की स्थापना
वाहन चालकों में हड़कंप
बता दें कि झारखंड के साहेबगंज से गंगा नदी के रास्ते कटिहार से मनिहारी घाट पर बड़े-बड़े ट्रकों पर गिट्टी और भवन निर्माण से संबंधित बोल्डर, पत्थरों को जहाजों के जरिए लाया जाता है. इसे कटिहार समेत कई जिलों में भेजा जाता है. इस धंधे से सैकड़ों लोगों की रोजी-रोटी चलती है. लेकिन व्यापार की आड़ में ओवरलोडिंग के खिलाफ चले प्रशासनिक डंडों से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है.