बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः स्कॉर्पियो से शराब की बड़ी खेप बरामद, चालक फरार - बलरामपुर की खबर

बलरामपुर थाना क्षेत्र के उफरैल गांव के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी दौरान पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही स्कॉर्पियो से 178 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. जबकि चालक मौके का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ. मधनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jan 17, 2021, 3:54 AM IST

कटिहारः जिले की पुलिस ने विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. शराब पश्चिम बंगाल से से स्कॉर्पियो से कटिहार लाया जा रहा था. पुलिस ने गांड़ी से 178 लीटर शराब बरामद की है. साथ ही गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया. जबकि मौके का फायदा उठाकर चालक भागने में कामयाब रहा.

बलरामपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस उफरैल गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी दौरान पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो दूर में रूकी. शक होने पर पुलिस गाड़ी की ओर बढ़ी तो चालक गाड़ी से निकल कर फरार हो गया. उसके बाद पुलिस गाड़ी की तलाशी ली तो 178 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई.

ये भी पढ़ेंःपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर सीमांचल के उद्योगपतियों की नजर, ये है वजह

प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
एसपी विकास कुमार ने बताया कि मधनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. गाड़ी पर पूर्णिया का नंबर लगा है. पुलिस इसके मालिक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details