बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामलों की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 192 - मनिहारी प्रखंड

जिले में नए संक्रमितों की पहचान के बाद जिला प्रशासन ने पीड़ितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान शुरू कर दी है. संक्रमितों के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jun 9, 2020, 11:08 PM IST

कटिहार:जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में 17 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 192 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक इनमें से 57 पीड़ित स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं.

कटिहार समाहरणालय

बता दें कि नए पॉजिटिव मामलों में 15 अमदाबाद प्रखंड इलाके के हैं. जबकि 2 मनिहारी प्रखंड के बताए जा रहे हैं. संक्रमितों की पहचान के बाद जिला प्रशासन ने पीड़ितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान शुरू कर दी है. संक्रमितों के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना की चपेट में तीन सरकारी कर्मचारी
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण ने जिला समाहरणालय में अपना दस्तक दे दिया है. कोरोना की चपेट में आए तीन सरकारी कर्मियों में 2 समाहरणालय जबकि एक परिवहन विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. वहीं, नए मामलों में ज्यादातर दूसरे प्रदेशों से लॉकडाउन के दौरान वापस लौटे प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details