बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: आबादपुर थाना आगजनी कांड में 14 गिरफ्तार, 50 नामजद 500 अज्ञात के खिलाफ दर्ज है केस - 14 लोग गिरफ्तार

एसपी आदित्य कुमार ने कहा कि वारंटी की मौत की अफवाह के बाद असामाजिक तत्वों ने थाने को आग के हवाले कर दिया था. सभी आरोपियो को चिन्हित कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

आबादपुर थाना आगजनी कांड
आबादपुर थाना आगजनी कांड

By

Published : Feb 10, 2020, 7:32 PM IST

कटिहार: आबादपुर थाना आगजनी कांड मामले में जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 50 लोगों को नामजद अभियुक्त और लगभग 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

इस मामले पर जिला पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने कहा कि शनिवार 8 फरवरी की शाम को वारंटी की मौत की अफवाह के बाद असामाजिक तत्वों ने थाने को आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

'आगजनी करने वालों को किया गया चिन्हित'
एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि घटना किसी भी तरह से जायज नहीं थी. आगजनी करने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 50 नामजद अभियुक्त बनाया गए हैं और करीब 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'वारंटी ने किया था मरने का नाटक'
एसपी ने बताया कि इस कांड की जांच जारी है. निर्दोष लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. पुलिस ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण थी. वारंटी मोहसिन ने मृत होने का नाटक किया था. वह आर्म्स एक्ट और 414 धारा के तहत गिरफ्तार कर लाया जा रहा था. इस दौरान वह हार्ट अटैक आने का नाटक करने लगा. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस के साथ बदतमीजी करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने थाने में आकर प्रदर्शन और आगजनी की थी.

'बेवजह पुलिस कर रही पेरशान'
वहीं, इस मामले में गिरफ्तार शेख साहबउद्दीन ने बताया कि पुलिस ने हमें इस मामले में बेवजह गिरफ्तार किया है. इस मामले से मेरा कुछ लेना-देना नहीं है. गिरफ्तार व्यक्ति का कहना है कि वह घटना के दिन थाना से 2 किमी दूर एक तालाब का डाक लगा रहा था. इसके बाद रात को पुलिस ने गांव के 6 लोगों समेत हमें गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि 8 फरवरी की देर शाम को असामाजिक तत्वों ने आबादपुर थाने को आग के हवाले कर दिया था. लोगों ने पुलिस जीप समेत थाने में रखे कई महत्वपूर्ण कागजातों को भी आग के हवाले कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details