बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में 120 नये कोरोना मरीज की हुई पुष्टि, कुल संख्या पहुंची 1700 के पार - जिला प्रशासन

कटिहार में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई. यहां पर 120 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1700 के पार पहुंच गया है.

corona virus
कटिहार में फिर फटा कोरोना बम

By

Published : Aug 4, 2020, 9:49 PM IST

कटिहार: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसी क्रम में मंगलवार को 120 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1700 के पार पहुंच गया है. जिले में स्थानीय प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए पूरे नगर निगम इलाके को कंटेंमेंट जोन घोषित कर रखा हैं और कोविड टेस्ट के नगर निगम क्षेत्र में जोर-शोर से स्पेशल कैम्प लगा मरीजों की जांच की जा रही है.

कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या
जिले में लगातार यह दूसरा दिन है जब एक दिन में 100 से अधिक मामले मिले हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कहा कि औसे समय में लोग पैनिक न हो. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना तेजी में अपना पांव पसारता दिख रहा है. सोमवार को आकड़ा 137 था जबकि मंगलचार को यह आंकड़ा 120 हो गया. डीएम कंवल तनुज ने बताया कि इससे पैनिक होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. नगर निगम क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन बनाया गया हैं और शहरी इलाके में जांच के लिये कुल 24 जगह स्पेशल कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं. जहाँ रैपिड एंटीजन किट से व्यापक स्तर से जांच किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि इसमें नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या एक, तीन, सात, ग्यारह, चालीस, अड़तीस, चौबालिस समेत अन्य वार्ड शामिल हैं.

सोशल डिस्टेंसिग का करें पालन
डीएम ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए बताया कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें. यदि घर से बाहर निकलने की बहुत ही जरूरत हैं. तो मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें. वहीं, कोरोना वायरस से बचाव और संक्रमण की रोकथाम के लिये सोशल डिस्टेंसिग का पालन अवश्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details