कटिहारः यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण एनएफ रेलवे 12 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा. कटिहार रेल मंडल समेत एनएफ रेलवे के अन्य रेल मंडलों में इन ट्रेनों का परिचालन होगा. इस स्पेशल ट्रेनों में जोगबनी-कोलकाता भाया कटिहार ट्रेन के परिचालन को भी हरी झंडी दी गयी है.
एनएफ रेलवे का फैसला, 12 स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, कटिहार से होकर चलेंगी ट्रेनें - Names of Katihar trains
एनएफ रेलवे 12 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा. ये ट्रेनें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और अररिया जिले को कोलकाता से जोड़ेगी. साथ ही कुछ ट्रेन दिल्ली तक का भी सफर तय करेगी. यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर कटिहार रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि एनएफ रेलवे ने ट्रेनों की तादाद बढ़ाने का फैसला किया है.
जोगबनी-कोलकाता भाया कटिहार को भी हरी झंडी
कटिहार रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिये लगे लॉकडाउन के बाद रेल परिचालन बिल्कुल ठप्प है. कुछ स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. लेकिन अब यात्रियों की संख्या बढ़ने से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 12 लंबी दूरी की पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है. इन ट्रेनों का परिचालन कटिहार रेल मंडल समेत जोन के अन्य रेल मंडल में भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 03368 सोनपुर-कटिहार पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शुरू की गयी है. 03159 कोलकाता-जोगबनी स्पेशल एक्सप्रेस वाया मालदा टाउन, 05484 दिल्ली-अलीपुरद्वार, 03145 कोलकाता-राधिकापुर स्पेशल एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.
जल्द ही और स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
कटिहार रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जल्द ही कुछ और स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की उम्मीद है.