बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: DRM ऑफिस का एक कर्मी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, 2 दिनों के लिए डीआरएम कार्यालय बंद - covid 19

डीआरएम ऑफिस में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद ऑफिस को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही पूरे ऑफिस सैनिटाइज किया जाएगा. कटिहार रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम ने दी जानकारी.

katihar
katihar

By

Published : Jul 2, 2020, 3:34 AM IST

कटिहार: बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और यह आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है. जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और जिले में अभी तक 348 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें 249 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. वहीं एक की मौत हुई है.

देखें रिपोर्ट

बुधवार को जिले में कूल 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इन 8 नए मरीज में एक मरीज डीआरएम बिल्डिंग का है. इस कारण कटिहार रेलवे डीआरएम ऑफिस को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. बता दें कि कटिहार के डीआरएम ऑफिस में कुल 15 सौ से अधिक कर्मी काम करते हैं.

डीआरएम कार्यालय 2 दिनों के लिए बंद
कटिहार डिवीजन के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया डीआरएम ऑफिस में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके बाद पूरे डीआरएम कार्यालय को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही कुल 165 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details