कैमूर (भभुआ) :कहते है न कि प्यार अंधा होता है, जो उम्र देखता है. कुछ ऐसे में मामला जिला मुख्यालय भभुआ से सामने आया है. शहर के वार्ड 3 वीआईपी कॉलोनी से सीतामढ़ी और कैमूर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करतें हुए एक प्रेमी पति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स के तीन बच्चें और पत्नी भी है. बावजूद इसके, चोरी-छिपे दो बच्चों की मां से दूसरी शादी कर भभुआ में रह रहा था.
प्राप्त जानकारी अनुसार शादी की नियत से दो बच्चों की मां को अगवा करने वाला तीन बच्चों के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीतामढ़ी पुलिस जब भभुआ पहुंची तो सदर थाना अध्यक्ष को पूरे मामले से अवगत कराया. उसके बाद भभुआ पुलिस की मदद से नगर के वीआईपी कॉलोनी के गली नंबर 1 से की आरोपित की गिरफ्तारी हुई.