बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: लॉकडाउन में भी अपराधियों के हौसले बुलंद, युवक को मारी गोली - crime during lockdown

कैमूर के इब्राहिमपुर गांव में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

kaimur
kaimur

By

Published : Apr 23, 2020, 10:26 PM IST

कैमूर: जिले के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव के एक युवक को गोली मार दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को सदर अस्पताल भभुआ में इलाज के लिए भर्ती कराया है. यहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया है.

नदी किनारे मिला युवक
घायल युवक का नाम कृष्णा कुमार बताया जा रहा है जो रोहतास निवासी उमाशंकर राम चेनारी के पुत्र बताए जा रहे हैं. मामले में करमचट थाना के एएसआई ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि घायल युवक को गांव में नदी के किनारे से बरामद किया गया है, युवक को गोली लगी है. जिसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. वहीं, मौके से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

जांच में जुटी पुलिस
एएसआई ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से घटना के संबंध में कुछ सबूत बरामद किया है. उन्होंने बताया कि घायल युवक ने बताया कि पशु को लेकर कहासुनी हुई है, जिसके बाद बंदुक निकालकर आरोपी ने उसे गोली मार दी. फिलहाल परिजनों को सूचना दे दिया गया है, पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details