कैमूर:जिले मेंसड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को ओवरटेक के दौरान ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया. घटना कुदरा थाना अंतर्गत ग्राम चिलबिली के पास जीटी रोड की है. घायल युवक की पहचान गांव कनपुरा निवासी अनिल कुमार के रुप में हुई है. एनएचएआई की हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने उसे कुदरा पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.
कैमूर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक घायल - युवक घायल
कैमूर में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया. एनएचएआई की हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने उसे कुदरा पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.
यह भी पढ़ें:कैमूर: जीटी रोड पर कार पलटने से महिला समेत 4 घायल
बाइक को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, युवक घायल
हाईवे पेट्रोलिंग टीम के सदस्य कामेश्वर राम ने बताया कि मोहनिया से कुदरा की तरफ जा रहे बाइक सवार युवक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे बाद बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. हादसे के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि टक्कर मारने वाला ट्रक तेज रफ्तार से भाग निकला. सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया.