बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur News: मिट्टी के घर में सो रहे युवक को जहरीले सांप ने डंसा, झाड़-फूंक के चक्कर में हुई मौत - Kaimur News

कैमूर में सांप के काटने से युवक की मौत हो गई है. युवक मिट्टी के घर में सो रहा था, उसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डंस लिया. परिजनों ने झाड़-फूंक कराया, जिससे युवक की हालत में कोई सुधार नहीं. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में सांप के काटने से युवक की मौत
कैमूर में सांप के काटने से युवक की मौत

By

Published : Jul 5, 2023, 2:09 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिला से खबर आ रही है. जहां मिट्टी के घर मे सो रहा युवक को जहरीला सांप ने डंसा है. जिसके बाद झाड़-फूंक कराने के चक्कर में युवक की मौत हो गई है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. मामला कैमूर जिला के सोनहन गांव का है. वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

पढ़ें-Bettiah News : किसान को सांप ने डसा तो पकड़ कर ले आया घर.. इलाज के दौरान हुई मौत

मिट्टी के घर में सो रहा था युवक: मृतक सोनहन गांव निवासी जमुना राम का 29 वर्षिय पुत्र जोगेश राम बताया जा रहा है. वहीं साथ में आये परिजनों ने बताया कि युवक कल काम से लौटने के बाद अपने मिट्टी के घर मे फर्स पर सोया हुआ था. जिसके बाद रात में उसे जहरीला सांप ने काट लिया. उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो उसे परिजनों द्वारा झाड़-फुंक के लिए ओदार गांव ले जाया गय. झाड़-फुंक के बाद भी तबियत में सुधार नहीं हुआ तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

"युवक काम करके आने के बाद अपने मिट्टी के घर में फर्श पर सो रहा था. उसी दौरान रात को उसे एक जहरीले सांप ने डंस लिया. उसका झाड़-फूंक कराया गया गया लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."-परिजन

इलाज के दौरान मौत: वहीं सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. जहां पुलिस और परिजनों की मदद से शव पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. जहां परिजनों ने जिला प्रशासन एंव सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details