बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में करंट से झुलसे युवक ने पीएचसी में तोड़ा दम, परिजनों ने किया हंगामा - Youth scorched by current died in PHC

कैमूर में इलाज के अभाव में युवक की मौत हो गई. कुदरा थाना क्षेत्र में करंट से झुलसे एक युवक को पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों के नहीं उपलब्ध होने के कारण इलाज में हुई देरी के चलते उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. पढ़िए पूरी खबर..

कैमूर में इलाज के अभाव में मौत
कैमूर में इलाज के अभाव में मौत

By

Published : Feb 10, 2022, 7:22 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में करंट से झुलसे युवक की मौत (Youth Dies Due To Electrocution In Kaimur) पीएचसी में इलाज के अभाव में हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना जिले के कुदरा थाना क्षेत्र की है. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के रहने वाले विकास कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-बीमार पत्नी को लेकर दर-दर भटकता रहा PMCH का डॉक्टर, इलाज के अभाव में मौत

बताया जा रहा है कि चिलबिली का रहने वाला युवक काम करते समय करंट की चपेट में आकर झुलस गया. परिजनों ने इलाज के लिए उसे कुदरा पीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन वहां चिकित्सक नहीं होने के कारण युवक की जान चली गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अगर चिकित्सक पीएचसी में मौजूद रहते और समय पर युवक को इलाज मिलता तो उसकी जान बच जाती.

युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एनएच जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

घटना के संबंध में मृतक के भाई अविनाश कुमार ने बताया कि करंट की चपेट में आने से उनका भाई झुलस गया था. जिसको कुदरा के पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई ने कहा कि अगर पीएचसी में चिकित्सक होते तो शायद उनका भाई जिंदा बच गया होता, लेकिन चिकित्सक नहीं रहने के कारण उनके भाई की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-नालंदा: बिहार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की भेंट चढ़ा मरीज, इलाज के अभाव में मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details