कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में करंट से झुलसे युवक की मौत (Youth Dies Due To Electrocution In Kaimur) पीएचसी में इलाज के अभाव में हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना जिले के कुदरा थाना क्षेत्र की है. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के रहने वाले विकास कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-बीमार पत्नी को लेकर दर-दर भटकता रहा PMCH का डॉक्टर, इलाज के अभाव में मौत
बताया जा रहा है कि चिलबिली का रहने वाला युवक काम करते समय करंट की चपेट में आकर झुलस गया. परिजनों ने इलाज के लिए उसे कुदरा पीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन वहां चिकित्सक नहीं होने के कारण युवक की जान चली गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अगर चिकित्सक पीएचसी में मौजूद रहते और समय पर युवक को इलाज मिलता तो उसकी जान बच जाती.
युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एनएच जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण दोनों ओर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.