बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पशुओं को नदी पार करवा रहे युवक की डूबने से मौत, परिजनों में मातम का माहौल - youth dies due to drowning in kaimur

पालतू पशुओं को नदी पार करवाने के दौरान कन्हैया नामक के युवक की डूबने से मौत हो गई. एक घंटे तक खोजबीन के बाद युवक का शव बरामद किया गया. वहीं, सीओ ने मुआवजा राशि दिलवाने की बात कही.

youth died due to drowning in river in kaimur
नदी में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Jun 29, 2020, 4:39 PM IST

कैमूर(चैनपुर):जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पढवती गांव में सुवरन नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 30 साल के कन्हैया यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.

बताया जा रहा है कि कन्हैया अपने बड़े पापा के साथ मिलकर पशुओं को नदी पार करवा रहा था. वो नदी पार करने वाली भैंस का पूंछ पकड़ा हुआ था. बीच नदी में भैंस ने कन्हैया को लात मार दी. जिससे उसके हाथ से भैंस की पूंछ छूट गई और वो डूबने लगा. अपने भतीजे को डूबता देख उसके बड़े पिता ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ तैराक युवक नदी में कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, उसका शव भी बरामद नहीं हुआ.

एक घंटे तक खोजबीन के बाद मिला शव
इस घटना के बाद लोगों ने भगवानपुर थाना को मामले की जानकारी दी. सूचना पर तत्काल भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन, बीडीओ मयंक कुमार सिंह, सीओ विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. युवक के शव की खोजबीन शुरू की गई. एक घंटे तक लगातार प्रयास के बाद कन्हैया का शव बरामद किया गया. जिससे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, सीओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली मुआवजा राशि जल्द दिलवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details