बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, एक घायल - tractor bike collision in kaimur

कैमूर में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है.

road accident in kaimur
road accident in kaimur

By

Published : Dec 1, 2020, 12:09 PM IST

कैमूर (भभुआ):शिवपुर से बरात लेकर पांचगांवां जाने के दौरान भरिगावां गांव के पास ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया. जिसे बनारस रेफर कर दिया गया है.

बारात जा रहा था युवक
घटना भभुआ थाना क्षेत्र के भरीगंवा की है. बताया जाता है कि सोनहन थाना क्षेत्र के सागर गांव निवासी गुरफेकन प्रजापति के 22 वर्षीय पुत्र बबलू प्रजापति अपने भगिना श्याम सुंदर प्रजापति और एक अन्य के साथ बाइक से तीन लोग शिवपुर से पंचगांवा बारात में जा रहे थे.

ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर
रास्ते में भरीगंवा मोड़ के पास खेत जोत कर आ रही ट्रैक्टर में बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें सागर गांव निवासी बबलू प्रजापति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और श्याम सुंदर प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गये.

बनारस किया गया रेफर
स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बबलू प्रजापति को मृत घोषित कर दिया और श्याम सुंदर प्रजापति को इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए बनारस रेफर कर दिया.




ABOUT THE AUTHOR

...view details