कैमूर (भभुआ):जिले केचैनपुर थाना के हाटा बाजार में प्रेम प्रसंग में युवक ने खुद को फांसी लगा ली. मृतक के परिजनों ने लड़की के परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि युवक शिव शंकर गुप्ता एक लड़की से प्रेम करता था. लड़की द्वारा पैसों की मांग करने पर युवक ने चार दिन का मोहलत मांगी लेकिन लड़की नहीं मानी और जबरन मोबाइल छीनकर ले गई और अपने भाई से शिकायत कर युवक पर छेड़खानी का आरोप लगा दिया.
कैमूर: प्रेम प्रसंग में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - committed suicide by hanging
कैमूर में प्रेम प्रसंग में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेम प्रसंग को लेकर हुई पंचायत में युवक को प्रताड़ित किया गया था. युवक इस बेइज्जती को बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने अपनी जान दे दी.
बेइज्जती से आहत युवक ने लगाई फांसी
लड़की के आरोपों के बाद उसके परिजनों ने लड़के के परिजनों से झगड़ा हो गया. फिर गांव वालों ने बीच बचाव करने के लिए एक पंचायत बुला दी, जिसमें युवक को मारपीट के बाद थूककर चटवाया गया और पैसे की मांग की गई. पंचायत में मामला सुलझ गया था, लेकिन पंचायत में शामिल स्थानीय पत्रकार ने युवक को धमकी देने के साथ जलील किया जिसे युवक बर्दाश्त नहीं कर पाया और घर जाकर फांसी लगा कर जान दे दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में एक युवक ने प्रेम प्रसंग मामले को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. परिजनों ने लड़की के परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.