कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के उगहनीडीह गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार रविवार को मानसिक रूप से कमजोर युवक का झाड़ फूंक कराने के लिए परिजन उसे माता के मंदिर लाए थे, जहां शाम चार बजे के करीब वह एक लाख 32 हजार करंट के चार खंभा टावर पर चढ़ गया.
पढ़ें- यह भी पढ़ेंःखगड़िया: मोबाइल टावर पर चढ़ा दिव्यांग युवक, आत्महत्या करने की कोशिश
कैमूर में हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक:अचानक से लोगों की नजर टावर पर चढ़े युवक पर गई. लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए काफी समझाया, लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी. वह नीचे उतर ही नहीं रहा था. टावर के ऊपर से युवक चीखने चिल्लाने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की पहचान पिता शत्रुघ्न राम के बेटे पकौड़ी राम के रूप में हुई है.
मानसिक रूप से बताया जाता है कमजोर:वहीं सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे मोहनिया थाना के एसआई भास्कर यादव ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद व्यक्ति को किसी तरह समझाकर कड़ी मशक्कत के बाद टावर से नीचे उतार लिया गया है. उसे नीचे लाने में 4 घंटे का समय लगा. हालांकि सही सलामत टावर से युवक को नीचे उतारा गया है.
"युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पूछताछ में उसके परिजनों ने बताया कि इसका दिमागी हालत ठीक नहीं है, जिसे झाड़ फूंक के लिए लाया गया था. यह मौका पाकर भाग गया और पोल पर चढ़ गया था."-भास्कर यादव, एएसआई मोहनिया