कैमूर: जिले में कोरोना काल के दौरान लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर शनिवार की शाम युवाओं ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. युवाओं ने ताली और थाली बजाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.
कैमूर: लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के विरोध में युवाओं ने बजाई ताली और थाली - विरोध
लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. बड़ी तादाद में बेरोजगार युवाओं ने भभुआ हवाई अड्डा मैदान पहुंच कर ताली और थाली बजाते हुए सरकार खिलाफ अपना विरोध जताया.
बड़ी तादाद में बेरोजगार युवाओं ने भभुआ हवाई अड्डा मैदान पहुंच कर ताली और थाली बजाते हुए सरकार खिलाफ अपना विरोध जताया. उन्होंने बिहार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
बेरोजगारी दूर करने वाली पार्टी की बनाएंगे सरकार
प्रदर्शन कर रहे युवकों का कहना है कि जब भी चुनाव आता है तो राजनीतिक दल और नेता लुभावने वायदे करने लगते हैं. लेकिन सरकार बनने के बाद से न तो युवाओं की कोई सुध लेता है और न उनकी बेरोजगारी दूर करने के लिए कुछ किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसबार उन्होंने भी मन बना लिया है कि जो पार्टी बेरोजगार युवकों के बारे में विचार करेगी उसी की सरकार बनाएंगे.