कैमूर:बिहार के कैमूर जिले में अज्ञात लोगों द्वारा एक युवक की हत्या (Murder Of Young Man In Kaimur) कर शव फेंकने का मामला सामने आया है. घटना जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुनिनार से पूरब तेलहार कुंड के छलका के पास की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) भेज दिया है.
यह भी पढ़ें -लखीसराय : फोन कर दो दोस्तों को घर के बाहर बुलाया, फिर सीने में उतार दी गोली
मृत युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टोरी के निवासी गुलाब पासवान के 28 वर्षीय पुत्र जंग बहादुर पासवान उर्फ टिशू पासवान के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि टीशू पासवान गुरुवार की रात करीब आठ बजे खाना खाकर घर से बाहर गए थे. साथ ही घर वालों से यह बताकर गए थे कि किसी जरूरी काम से वह जा रहे है, सुबह तक वापस आ जाएंगे. वहीं, शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे तेलहार कुंड की तरफ से गुजरने वाले राहगीरों ने एक शव को देखा. जिसके बाद इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी गई.
वहीं, शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा होने लगी. मौजूद लोगों ने शव का फोटो खींचकर कुछ लोगों को दिखाया गया, जिसके बाद मृतक की पहचना हो सकी. जिसके बाद लोगों ने परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा. वहीं इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
अधौरा अपर थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान की जा चुकी है. लेकिन उक्त युवक यहां पर कैसे पहुंचा और किसके द्वारा हत्या की गई है, किन कारणों से हत्या की गई है. इसके विषय में अभी कुछ भी खुलासा नहीं हो सका है. घटनास्थल पर से पुलिस को 4 खोखा और मृतक की बाइक बरामद हुई है. पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है. परिजनों के मुताबिक, मृतक की शादी बीते माह जुलाई में चेनारी थाना क्षेत्र के माहिया गांव में हुई थी. पति की हत्या की खबर सुनकर नवविवाहित मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें -डीजे पर बजा रहे थे अश्लील गाना.. किया विरोध तो चला दी गोलीम
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP