कैमूर:बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री (Bihar Minority Welfare Minister) जमा खान के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए वीडियो (Video) पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक के द्वारा शराब के नशे में वीडियो बनाकर इंटरनेट पर पोस्ट किया गया था. पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-नींद से जगने के बाद युवक ने जैसे ही ली अंगड़ाई, हाथ बिजली के तार को छुआ और लग गया करंट
दरअसल, कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए इंटरनेट पर एक युवक ने वीडियो पोस्ट किया था. मामले को लेकर चैनपुर थाने की पुलिस ने वायरल वीडियो का सत्यापन करने के उपरांत मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
पुलिस ने वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि कुछ समय पूर्व इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच एवं जातीय उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया था.