बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री के खिलाफ युवक को आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - etv live

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के विरुद्ध आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

वीडियो पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा
वीडियो पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा

By

Published : Nov 17, 2021, 7:47 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 9:00 AM IST

कैमूर:बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री (Bihar Minority Welfare Minister) जमा खान के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए वीडियो (Video) पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक के द्वारा शराब के नशे में वीडियो बनाकर इंटरनेट पर पोस्ट किया गया था. पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-नींद से जगने के बाद युवक ने जैसे ही ली अंगड़ाई, हाथ बिजली के तार को छुआ और लग गया करंट

दरअसल, कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए इंटरनेट पर एक युवक ने वीडियो पोस्ट किया था. मामले को लेकर चैनपुर थाने की पुलिस ने वायरल वीडियो का सत्यापन करने के उपरांत मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

पुलिस ने वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि कुछ समय पूर्व इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच एवं जातीय उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया था.

'उस वीडियो के सत्यापन के लिए डीआईयू तकनीकी शाखा भभुआ में वीडियो की जांच करवाई गई. जांच के उपरांत वीडियो पोस्ट करने वाले युवक की पहचान की गई. हेमंत सिंह पटेल, पिता भानु प्रताप सिंह ग्राम डोभरी के निवासी के रूप में युवक की पहचान की गई है.': उदय भानु सिंह, उदयपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-कैमूर: अपनी आवाज को पहचान देने के लिए छटपटा रही अंजली, लगाई मदद की गुहार

थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ की गई. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच-पड़ताल में जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी युवक ने शराब के नशे में वीडियो बनाकर इंटरनेट पर पोस्ट किया था. पूछताछ के दौरान युवक ने उपरोक्त सभी बातों को स्वीकार भी किया. आरोपी को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें-चेन्नई से हत्या कर फरार हुआ आरोपी कैमूर से गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की तलाश जारी

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

Last Updated : Nov 17, 2021, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details