कैमूर (भभुआ): बिहार में कैमूर (Kaimur) जिले के दुर्गावती पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. युवक की गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को दुर्गावती थाना से महज 200 मीटर उत्तर की तरफ काली मंदिर के पीछे नदी के किनारे पर फेंक दिया गया था. बुधवार सुबह जब स्थानीय ग्रामीणों ने युवक का शव देखा, तो दुर्गावती पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें- खगड़िया नाव हादसे में 6 शव बरामद, अन्य की तलाश जारी, 40 लोग थे सवार
सूचना देने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई. मृत युवक की पहचान डुमरी गांव निवासी श्याम नारायण राम का पुत्र सिपाही राम (उम्र 19 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना की खबर सुनते ही परिजन दुर्गावती थाना पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.