बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः पुरानी रंजिश में युवक की गला रेतकर हत्या, शव नदी किनारे फेंका - युवक की गला रेतकर हत्या

बिहार के कैमूर में एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक के परिजनों ने बताया कि 10 दिनों से उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही थी. पुरानी रंजिश में उनकी हत्या कर दी गई है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Nov 17, 2021, 5:19 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार में कैमूर (Kaimur) जिले के दुर्गावती पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. युवक की गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को दुर्गावती थाना से महज 200 मीटर उत्तर की तरफ काली मंदिर के पीछे नदी के किनारे पर फेंक दिया गया था. बुधवार सुबह जब स्थानीय ग्रामीणों ने युवक का शव देखा, तो दुर्गावती पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- खगड़िया नाव हादसे में 6 शव बरामद, अन्य की तलाश जारी, 40 लोग थे सवार

सूचना देने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई. मृत युवक की पहचान डुमरी गांव निवासी श्याम नारायण राम का पुत्र सिपाही राम (उम्र 19 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना की खबर सुनते ही परिजन दुर्गावती थाना पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

देखें वीडियो

घटना के संबंध में मृतक का भाई सुशील कुमार ने बताया कि यह हमारे चाचा के लड़के हैं. इनका दिमागी हालत 10 दिनों से ठीक नहीं चल रहा था. वे कल रात से ही गायब थे. पुरानी रंजिश के तहत उनकी हत्या की गई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए कागजी प्रक्रिया में जुटी हुई है.

वहीं मोहनिया डीएसपी फैज अहमद ने बताया कि शव की पहचान की जा चुकी है. मृतक युवक दुर्गावती थाना के डुमरी गांव का रहने वाला है. देख कर लग रहा है कि युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- वैशाली में लापता बच्चे का शव बरामद, हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details