कैमूर(भभुआ): मोहनिया थाना क्षेत्र के कर्माहरि गांव में एनएच-30 पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में उसकी मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक को गंभीर चोटें आईं है. मृतक की पहचान मनु यादव के रूप में हुई है.
कैमूर: दो दोस्तों को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, एक की मौत तो दूसरे की हालत गंभीर
कैमूर में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंदा
घटना के बारे में बताया जाता है कि मनु यादव सेना में बहाल होना चाहता था, जिसके लिए वो रोज सुबह पांच बजे दौड़ने जाता था. हमेशा की तरह रविवार सुबह वो अपने गांव के दोस्त के साथ घर जा रहा था. इसी दौरान एनएच-30 पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उसे रौंद दिया. इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, उसके एक अन्य साथ ही गंभीर चोटें आई है, जिसे इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दोस्त की हालत गंभीर
वहीं, इस हादसे के बारे में एक ग्रामीण ने बताया कि मनु रोज दौड़ने जाता था. रविवार सुबह परसथुआ मोहनिया रोड से घर आते वक्त एक स्कॉर्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया. मामले में पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. जबकि उसके दोस्त को अनुमंडल हॉस्पिटल मोहनिया में इलाज के लिए भर्ती करया गया है, फिलहाल उसकी स्थिति अभी नाजुक बताई जा रही है.