कैमूर(भभुआ):जिले में काम के दौरान एक मजदूर बिजली की चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. मामला भभुआ के पूरब पोखरा नहर के पास का है. फिलहाल गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है.
कैमूर: 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आया मजदूर, काम करने के दौरान हुआ हादसा - बिजली के तार से दुर्घटना
कैमूर में करंट लगने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि काम के दौरान वह 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट में आ गया था.
जानकारी के मुताबिक युवक एक मकान की छत ढलाई का काम कर रहा था. उस छत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गया था. काम के दौरान अचानक तार टूटकर उसपर गिर गया. मजदूर जैसे ही उस तार को हटाने गया तो उसमें करंट आ गया. जिससे काम कर रहा मजदूर घायल हो गया.
भभुआ अस्पताल में इलाज जारी
आनन-फानन में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है. घायल मजदूर अखलासपुर गांव निवासी रामजी बिंद का पुत्र विक्रम कुमार(20) बताया जाता है.