कैमूरः जिले के भभुआ प्रखंड के मचियांव गांव में स्टोव फटने से आग लग गई. जिसमें महिला और उसका पति झुलस गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं उसके पति का इलाज मोहनिया के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.
कैमूरः खाना बनाने के दौरान स्टोव फटने से महिला की मौत, पति गंभीर रूप से जख्मी - स्टोव फटने से आग
भभुआ प्रखंड स्थित मचियांव गांव में स्टोव फटने से लगी आग में एक महिला की मौत हो गई. वहीं उसे बचाने के क्रम में उसका पति भी बुरी तरह झुलस गया. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
स्टोव फटने से लगी आग
मृतक महिला की पहचान रेखा देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान स्टोव फटने से आग लग गई. जिससे पास में बैठी रेखा देवी की साड़ी में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गई. उसे बचाने के क्रम में उसका पति भी बुरी तरह झुलस गया. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
खाना बनाने के दौरान हुई घटना
मोहनिया थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि थाने में आवेदन मिला है. खाना बनाने के दौरान घटना हुई. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.