कैमूर (भभुआ): जिले के मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन (Bhabua Road Railway Station) के पास बिहार पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने अपनी रिश्तेदार के साथ ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी(Female Soldier Commits Suicide) कर ली. महिला सिपाही की आत्महत्या की सूचना मिलने पर भारी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- गांधी मैदान धमाका केस: 4 आरोपियों को फांसी, 2 को आजीवन कारावास, 2 को 10-10 साल, 1 को 7 साल की जेल
बताया जा रहा है कि कैमूर में तैनात महिला सिपाही रचना कुमारी (23) और उसकी एक रिश्तेदार रूपा कुमारी ने खुदकुशी की है. मृतका सिपाही रचना कुमारी सारण के एकमा की रहने वाली थी. उसकी रिश्तेदार रूपा कुमारी सिवान जिले के बिशुनपुरा गांव की रहने वाली थी.