कैमूर (भभुआ): बिहार केकैमूर में जहरीला सांप के काटने से एक महिला की मौत (Woman dies due to snake bite in Kaimur) हो गई. बताया जा रहा है कि महिला चारा लाने घर गई थी. तभी महिला को सांप ने काट लिया. महिला की चीख-पुकार के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दोरान महिला की मौत हो गई. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के भैसहट गांव का है. मृतक महिला की पहचान राम जन्म सिंह की 55 वर्षीय पत्नी सोनमती देवी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-कैमूर में जहरीले सांप के काटने से किशोर की मौत, परिजनों में मची-चीख पुकार
महिला को सांप ने काटा:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह महिला घर में भैंस का चारा लाने के लिए गई थी. तभी चारा वाले घर में पहले से ही छिप कर बैठे एक जहरीले सांप ने महिला को काट लिया. जिससे महिला चीखने-चिल्लाने लगी. महिला की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सदर अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस:घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने आपदा के तहत सरकारी मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें-रात को घर में सो रहे किशोर को विषैले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान