बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में बकरी चराने गई महिला का मिला शव, गांव में फैली सनसनी

कैमूर के चांद थाना क्षेत्र के गेंहुआ गांव में बकरी चराने गई महिला का शव बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जाच में जुट गई है. पढ़े पूरी खबर..

woman body recovered in Kaimur
woman body recovered in Kaimur

By

Published : Sep 11, 2021, 4:28 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिले में पानी भरे गड्ढे से एक महिला का शव बरामद (Woman Body Recovered) हुआ है. ताजा मामला जिले के चांद थाना (Chand Police Station) क्षेत्र के गेहुंआ गांव का है. यहां बकरी चराने गई महिला का शव बरामद होने से गांव में सनसनी फैल गई है. इस सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -अररिया : परमान नदी में डूबे व्यक्ति का शव दूसरे दिन मिला, काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने निकाला

मृतक महिला की पहचान गेहूंआ गांव निवासी मोहन यादव की 55 वर्षीय पत्नी मालती देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मालती देवी शुक्रवार की शाम को करीब 3 बजे बकरी चराने के लिए घर से बाहर गई थी. लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आई. जिसके बाद परिजनों ने काफी खोज बीन की लेकिन मालती देवी का कुछ पता नहीं चला.

वहीं, शनिवार की सुबह ग्रामीण ने किसी शव को पानी भरे गड्ढे में उतराए हुये देखे. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फेल गई. लोगों का शव देखने के लिए भीड़ जुटने लगा. इस दौरान महिला के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर महिला के शव की पहचान की. जिसके बाद से गांव में मातम पसरा है.

ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना चांद थाना पुलिस को दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले में बिंदुवार जांच करने जुट गई. वहीं, मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की.

यह भी पढ़ें -नहर में बहता मिला अज्ञात महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details