बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: नल जल योजना का कार्य पूर्ण होने के बावजूद 3 वार्डों में जलापूर्ति कार्य बाधित, ग्रामीणों ने BDO से की शिकायत - Chainpur Block

ग्राम पंचायत बियूर मानपुर के वार्ड संख्या 6, 7 और 8 में नल जल योजना का कार्य पूर्ण होने के बावजूद लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. इसके बाद 5 दर्जन लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन देते हुए बीडीओ से शिकायत की है.

नल जल योजना
नल जल योजना

By

Published : Apr 2, 2021, 1:45 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बियूर मानपुर के वार्ड संख्या 6, 7 और 8 में नल जल योजना का कार्य पूर्ण होने के बावजूद लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. इसके बाद 5 दर्जन लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन देते हुए बीडीओ से शिकायत की है.

दिए गए आवेदन में आवेदनकर्ता शाहनवाज खान, फिरदोस खान, सीताराम सहित अन्य लोगों के द्वारा बताया गया है कि ग्राम पंचायत बियूर मानपुर के वार्ड संख्या 6,7 और 8 में नल जल योजना का कार्य पूर्ण होने के बावजूद स्थानीय लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. वार्ड संख्या 8 में तो नल जल का कार्य पूर्ण होने के बाद शुरू से लेकर वर्तमान समय तक लगभग 50 घरों में दिए गए कनेक्शन के बाद भी पानी की एक बूंद नहीं पहुंच सका.

लंबे समय से नल जल योजना बंद
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ घरों मे नल जल योजना के तहत कनेक्शन का मुख्य पाइप नाली से होकर गुजरा है. जिसका पाईप फटा होने के कारण नाली से गंदा पानी मिला हुआ सप्लाई में आता है. जिसे लोग उपयोग नहीं कर पाते हैं. वहीं, वार्ड संख्या 7 और 6 में लंबे समय से नल जल योजना बंद है.

ये भी पढ़ें:अप्रैल से सरकारी शिक्षकों के वेतन में 3-4 हजार की होगी वृद्धि

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा बताया गया कि प्राप्त आवेदन पर तकनीकी सहायक सरोज पासवान को जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है. जानकारी लेने पर तकनीकी सहायक सरोज कुमार के द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा पूर्व में वार्ड संख्या सात में जांच की गई थी, जिसमें लगाया गया समरसेबल पंप जलकर पाइप में फंस जाने की समस्या सामने आई है. रिपेयरिंग के लिए समरसेबल को निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन समरसेबल निकल नहीं पाया है. बोरिंग मिस्त्री के द्वारा नया बोरिंग करवाने को कहा जा रहा है. अन्य वार्डों में योजना की जांच की जानी बांकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details