बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचे मतदान कर्मी, बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग - बैलेट पेपर के जरिए मतदान

मताधिकार के महत्व को समझते हुए कैमूर में प्रशासन ने घर-घर जाकर मतदान कराया. इस दौरान बैलेट पेपर के जरिए वृद्ध और असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं ने अपना वोट दिया.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Oct 21, 2020, 4:00 PM IST

कैमूर(भभुआ):आगामी चुनाव को लेकर बिहार में तैयारियां अंतिम चरण में है. इस क्रम में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार भभुआ में सोमवार से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराया गया.

इस दौरान मतदान सेक्टर मजिस्ट्रेट, कर्मी और कैमरामैन मौजूद रहे. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान कर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने आयोग और प्रशासन के इस पहल की सराहना की. मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कहा गया था कि 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता और दिव्यांग मतदाता के घर जाकर उनसे वोटिंग कराई जाई.

बैलेट पेपर को किया गया सील
सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि मतदान कराने के बाद पेपर को सील किया गया. वहीं सेक्टर पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार भभुआ में काम जारी है. मतदान कर्मी लगातार घूम-घूमकर दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों से वोट लेते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details