कैमूर: लॉकडाउन के बावजूद बदमाश लगातार कानून को ताक पर रख काम कर रहे हैं. कैमूर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा रहा है कि बर्थ-डे में दो लोग हर्ष फायरिंग कर रहे हैं.
वायरल वीडियो: बर्थडे पार्टी में जमकर हुई हर्ष फायरिंग, हथियार के साथ 2 गिरफ्तार - firing in birthday in kaimur
कैमूर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां 2 लोग बर्थ-डे पार्टी में हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही दोनों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो की जानकारी पुलिस को लगते ही फौरन छानबीन शुरू की. पड़ताल के दौरान वायरल वीडियो चैनपुर थाना के करजी गांव का पाया गया. वीडियो में दो लोग दिख रहे हैं. जिसका नाम रितेश उपाध्याय और नीलमणि है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि हथियार उनके भाई मणिशंकर पांडेय का है. जो मोहनियां प्रखंड अंतर्गत पिपरिया गांव का है और टोल प्लाजा पर कार्यरत है.
SP ने दी जानकारी
पुलिस ने हथियार सहित दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय प्रसाद के नेतृत्व में दोनों हथियार बरामद कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामला चैनपुर थाना क्षेत्र का है.