कैमूर(भभुआ) : विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज हेलीकॉप्टर से कैमूर जिले के चांद प्रखंड के लेदरी गांव पहुंचे. उनके पहुंचने पर यहां जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए सहनी ने आरक्षण की लड़ाई तेज करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हमलोग उस दशरथ मांझी के बिहार वाले हैं, जो पहाड़ में रास्ता बनाने के वक्त कहा करते थे कि जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं. आज हमने भी तय कर लिया है कि 'जब तक आरक्षण नहीं ले लेंगे तब तक छोड़ेंगे नहीं.
''अब निषाद का बेटा वोट नहीं बेचेगा. अब एक-एक निषाद हाथ में गंगाजल लेकर आरक्षण के लिए संघर्ष करने का संकल्प ले रहा है. आरक्षण की लड़ाई कोई नई नहीं है. यह मेरा हक और अधिकार है. जब देश एक है, संविधान एक है, पीएम एक है तो फिर पश्चिम बंगाल और दिल्ली में निषादों को आरक्षण है और बिहार, झारखंड और यूपी में निषादों को आरक्षण क्यों नहीं है.''- मुकेश सहनी, वीआईपी चीफ