कैमूर(भभुआ):बिहार के कैमूर में पानी की समस्या (Water Problem In kaimur) बनी हुई है. जिले के अधौरा प्रखंड के डूमरकोन पंचायत के मसानी गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे (Villagers Yearning For Water In Kaimur) हैं. लोगों को पीने के पानी के लिए बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मसानी गांव में लोगों को पानी के लिए एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-बसंतपुर गांव में नल से नहीं आ रहा जल, टंकी भरने के नाम पर खानापूर्ती
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी हर घर नल का जल योजना (Nal jal yojana in Kaimur) के माध्यम से साल 2020 में नल लगाया गया , ताकि लोगों को पानी से जुड़े समस्या का सामना करना न पड़े, लेकिन नल जल योजना पूरी तरीके से फेल साबित हुआ और लोग पानी के लिए आज तक तरस रहे हैं. शुक्रवार को समानी गांव के लोग और डूमरकोन पंचायत के मुखिया भभुआ कलेक्ट्रेट में आकर इस संबंध में आवेदन दिया.