बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: प्रवासी श्रमिकों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत - बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त

कुदरा थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच-2 पर प्रवासी श्रमिकों से भरी बोलेरो एक कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

kaimur
kaimur

By

Published : May 15, 2020, 8:02 PM IST

कैमूर: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-2 के पश्चिम लेन में एक होटल के पास खड़े कंटेनर से प्रवासी मजदूरों से भरी बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप घायल हो गए. घायलों का प्राथमिक उपचार कुदरा पीएचसी में कराकर, बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में 15 प्रवासी श्रमिक सवार थे. सभी प्रवासी श्रमिक गुजरात के सूरत से औरंगाबाद जा रहे थे. औरंगाबाद और अरवल जिलों के ये 15 मजदूर सूरत से गाड़ी बुककर औरंगाबाद जा रहे थे. सभी सूरत के एक निजी कंपनी में मजदूरी का काम करते हैं. कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 2 पर ड्राइवर की आंख लग गई और नींद आने के कारण बोलेरो खड़ी कंटेनर से टकरा गई. जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर पहुंची एनएचआई की टीम
पुलिस ने बताया घटना कि सूचना मिलने पर हम लोग मौके पर पहुंचे. हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकलवाकर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि एनएचआई की टीम आई है. रास्ते को खाली कराया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details