बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: अनियंत्रित बोलेरो ने दो महिलाओं को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने शव रखकर किया सड़क जाम - कैमूर

जिले के मोहनिया-पटना पथ पर घेघिया गांव के पास पटना की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने मोर्निंग वॉक कर रही दो महिलाओं को रौंद दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Kaimur
कैमूर

By

Published : Oct 6, 2020, 3:56 PM IST

कैमूर: जिले के मोहनिया-पटना पथ पर घेघिया गांव के पास पटना की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने मोर्निंग वॉक कर रही दो महिलाओं को रौंद दिया. जहां घटना स्थल पर ही दोनों महिलाओं की मौत हो गई. जबकि अनियंत्रित बोलेरो खाई में जा गिरी.

वहीं पानी में डूब रहे बोलेरो चालक सहित तीन लोंगो को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं घटना से आक्रोशित लोंगो ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया पुलिस और सीओ ने पहुंचकर मुआवजे को लेकर जाम कर रहे ग्रामीणों को हटाया.

मृतक के परिवारों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का आश्वासन
घटनास्थल पर पहुंचे मोहनिया अंचलाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक के परिवार को मुआवजे के तौर पर 4-4 लाख रुपए दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details