कैमूर(भभुआ):बुधवार को कैमूर में वज्रपातके कारण दो लोगों की मौत हो गई. आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक झुलस गया. घटना भभुआ के परसिया गांव के पास की है.
यह भी पढ़ें:औरंगाबादः आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे युवक की मौत
कैमूर(भभुआ):बुधवार को कैमूर में वज्रपातके कारण दो लोगों की मौत हो गई. आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक झुलस गया. घटना भभुआ के परसिया गांव के पास की है.
यह भी पढ़ें:औरंगाबादः आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे युवक की मौत
वज्रपात गिरने से दो की मौत, एक झुलसा
बताया जाता है कि एक बाइक पर तीन दोस्त भभुआ से बीती रात को इटाढ़ी गांव जा रहे थे. तभी बारिश के साथ गर्जन होने लगी तो तीनों सिसम के पेड़ के नीचे जाकर छुप गए. तभी आकाशीय बिजली गिर गई. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक बुरी तरह से झुलस गया.
झुलसे युवक ने किसी तरह अपने घर वालों को सूचना दिया. तब परिजन मौके पर पहुंचकर युवक को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक संदीप कुमार सोनहन के इटाढ़ी गांव का रहने वाला था तो वही सुदामा बिन्द चैनपुर का निवासी है.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
वहीं सूचना पर भभुआ पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.