बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur News: खंभे की अर्थिंग से सटकर 2 की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - Two people died due to electric current

कैमूर जिले में करंट लगने दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान कुछीला गांव निवासी मानस राय और खुर्शीद अंसारी के रूप में हुई है. परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. पढ़ें पूरी खबरें..

Two people died due to electric current  in Kaimur
Two people died due to electric current in Kaimur

By

Published : Aug 21, 2021, 3:16 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिले में बिजली के झटके से दो लोगों की मौत (Electrocution Death) हो गई है. घटना कुछीला थाना (Kuchila Police Station) क्षेत्र के कुछीला गांव का है. मृतकों की पहचान कुछीला गांव निवासी मानस राय और खुर्शीद अंसारी के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

यह भी पढ़ें -बक्सरः करंट की चपेट में आने से 3 गायों की मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछीला गांव निवासी मानस राय अपने खेत में घास काट रहे थे. इसी दौरान बिजली के पोल से नीचे जमीन में अर्थिंग दिया हुआ था जो उन्हें दिखाई नहीं दिया और उसकी चपेट में आ गए. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

वहीं, इस दौरान खुर्शीद अंसारी अपने केला के बागान घूम कर लौट रहे थे. इस दौरान उनकी नजर मानस राय पर पड़ी, जो खेत में गिरे पड़े थे और उनके मुंह से गाज आ रहा था. इसी क्रम में खुर्शीद अंसारी ने उसे छुआ, जिससे वे भी करंट की चपेट में आ गए.

इस घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए कुछीला के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां उनकी मौत हो गई. इस घटना के परिजनों ने इसकी पुलिस को सूचना देते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया. घटना के बाद परिजन मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें -दर्दनाक हादसा : बेगूसराय में एनटीपीसी में काम कर रहे मजदूर की करेंट लगने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details