बेगूसराय/कैमूर: आय दिन सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को विभिन्न जिलों में सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया.
अलग-अलग जिलों में सड़क हादसे में दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - begusarai accident news
बेगूसराय में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा गांव में 13 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. कैमूर के दुर्गावती टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित सवारी बस ने सड़क पार कर रहे भाई-बहन को कुचल दिया. जिसमें एक की मौत हो गई.
ट्रक से बच्चे की दर्दनाक मौत
बेगूसराय में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा गांव में 13 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का नाम सोनी कुमार बताया जा रहा है. वह छठ पर्व के खरना के लिए जलावन ले कर घर आ रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उसे रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मासूम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में जबरदस्त तोड़फोड़ और सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग की.
सड़क पार कर रहे भाई-बहन को बस ने रौंदा
कैमूर के दुर्गावती टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित सवारी बस ने सड़क पार कर रहे भाई-बहन को कुचल दिया. जिसमें एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद आरोपी बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे एएसआई ने बताया कि पीड़ितों को प्रावधान के अनुसार मुआवजा मिलेगा.