कैमूर:बिहार में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वस्थ्य विभाग की तरफ से जरुरी सभी सुविधाएं दी जा रही है. वहीं, अलग-अलग जगहों पर जांच की सुविधा बढ़ाई गई है. वहीं,सदर अस्पताल भभुआ में कोरोना जांच मशीन का शुभारंभ हो चुका है. पहले दिन पांच सैंपल को जांच किया गया जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है.
भभुआ सदर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन का शुभारंभ, पहले दिन 5 कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव - जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी
ट्रू नेट मशीन से एक घंटे में दो व्यक्तियों के कोविड संबंधी जांच किया जा सकता है. कोविड जांच की रिपोर्ट एक घंटे के अंदर मिल जाएगा. इस मशीन का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया है.
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने भभुआ सदर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन का उद्घाटन किया था. सिविल सर्जन अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि इस मशीन से एक बार में दो सैंपल की जांच की जाएगी जिसमें करीब 1 घंटे का समय लगेगा. मशीन से होने वाली जांच रिपोर्ट संभावित पॉजिटिव आने पर उसे कंफर्म जांच के लिए ब्लड सैंपल को पटना भेजा जाएगा.
मरीजों को मिलेगा इसका फायदा
बता दें कि इससे पहले पटना से जांच रिपोर्ट आने में 2-3 दिन या कभी-कभी इससे भी अधिक समय लगता था. ऐसे में कई मरीजों को रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ता था. मशीन लगने के बाद इमरजेंसी में ऑपरेशन के लिए भर्ती होने वाले मरीजों का कोरोना जांच रिपोर्ट एक घंटे के अंदर पता चल जाएगा. जिससे ऑपरेशन के लिए आने वालों मरीजों को ज्यादा फायदा होगा.