बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घने कोहरे ने ट्रेन की स्पीड पर लगाई ब्रेक, 16 घंटे तक की देरी से चल रही हैं गाड़ियां - trains running late due to dense fog

स्टेशन मैनेजर संजय पासवान ने बताया कि ट्रेन अपने सोर्स स्टेशन से समय से खुल रही है. लेकिन, कोहरे के कारण रूट में लेट हो रही है. वहीं, उन्होंने बताया कि रेलवे की ओर से ट्रेन का समय से परिचालन हो इसके लिए ट्रेन के इंजन में फॉग सेफ्टी सिस्टम लगाया गया है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Dec 26, 2019, 6:41 PM IST

कैमूर:घने कोहरे ने ट्रेन की स्पीड पर ब्रेक लगा दिया है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय और गया रेलखण्ड पर घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. इस रूट से गुजरने वाली पैसेंजर, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित राजधानी एक्सप्रेस भी घंटों की देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

छाया कोहरा

बता दें कि भभुआ रोड़ पहुंचने वाली कई जोड़ी ट्रेनें 6 से 16 घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची रही है. कोहरे के कारण 25 दिसंबर को भभुआ रोड़ स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेनें 26 दिसंबर को पहुंच रही हैं. जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस जो 25 दिसंबर को भभुआ रोड़ स्टेशन पहुंचे वाली थी. वो 26 दिसंबर को 16 घंटे के देरी से पहुंची. जबकि 26 दिसंबर को पहुंचने वाली ट्रेन 27 दिसंबर को 14 घंटे की देरी से पहुंचने की उम्मीद है. नई दिल्ली-पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही हैं. अमृतसर टाटा एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही हैं. इसके अलावे कोहरे के कारण वाराणसी से राजगीर जाने वाली बुध पूर्णिमा एक्सप्रेस 3 दिनों से कैंसिल है. तो दूसरी ओर अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 3 दिनों से कैंसिल है.

पेश है रिपोर्ट

'कोहरे के कारण हो रही है ट्रेन लेट'
भभुआ रोड़ स्टेशन के स्टेशन मैनेजर संजय पासवान नें बताया कि ट्रेन अपने सोर्स स्टेशन से समय से खुल रही है. लेकिन, कोहरे के कारण रास्ते में देर हो रही है. उन्होंने बताया कि रेलवे ने ट्रेन का समय से परिचालन हो इसके लिए इंजन में फॉग सेफ्टी सिस्टम लगाया है. ताकि ड्राइवर को कोहरे के दौरान सिग्नल साफ दिखाई दे सके. साथ ही कहा हमारी कोशिश यही है कि इस कोहरे में भी ट्रेन का परिचालन समय से करवाएं ताकि यात्रियों को परेशानियों का कम सामना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details