बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नदी में नहाने के दौरान तीन लड़के डूबे, 2 की लाश बरामद - etv news today

एक बाइक पर सवार होकर चार लड़के नदी में नहाने गए थे. तीन नहा रहे थे और चौथा बाहर बाइक के पास था. कुछ देर के बाद तीनों के चिल्लाने की आवाज आई. जिसके बाद आसपास के लोग भी बचाने के लिए आए. दो को बाहर निकाला गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Oct 20, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 7:01 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर (Kaimur) में नदी में डूबने से तीन लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई है. दुर्गावती नदी में तीनों नहाने गए थे, तभी ये हादसा हुआ. दो की लाश बाहर निकाल ली गई है, जबकि तीसरे की खोजबीन जारी है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़ासरा गांव की है.

ये भी पढ़ें:दो घंटे की झमाझम बारिश में झील बना कैमूर, सड़कों पर लग गया जाम

बताया जाता है कि बुधवार दोपहर एक बाइक पर सवार होकर रामगढ़ के चार लड़के गोड़सरा गांव आए थे. चार में से 3 दुर्गावती नदी में नहाने चले गए, जबकि एक लड़का उन तीनों के कपड़े और मोटर साइकिल की निगरानी कर रहा था. तभी कुछ देर बाद नदी में डूब रहे उनके चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही वहां मौजूद चौथे लड़के ने आसपास से मछुवारों को बुलाया. जहां स्थानीय लोगों की मदद से दो को नदी से बाहर निकाला गया.

देखें रिपोर्ट

उसके बाद उन दोनो युवकों को ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में स्थानीय रेफरल अस्पताल रामगढ़ में लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है.


ये भी पढ़ें: मेला में दोस्तों पर खर्च नहीं किये पैसे तो बेरहमी से पीटा, हुई मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक रामगढ़ बाजार व्यवसायी सुनील गुप्ता का पुत्र अभिराज कुमार गुप्ता और दूसरा युवक रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी हरेंद्र सिंह यादव का पुत्र चंदन यादव है. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी, मोहनियां डीएसपी और जिला प्रशासन के कई अधिकारी घटना स्थल पर कैंप किए हुए हैं. अभी भी एक लड़के की खोजबीन जारी है. वहीं मृतकों के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Last Updated : Oct 20, 2021, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details