कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में रेलवे माल गोदाम रोड स्थित काली मंदिर (Theft in Mohania Kali temple ) का दरवाजा तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. मंदिर की दान पेटी तोड़कर करीब 15 हजार रुपए लेकर चोर फरार (Theft in temple after killing dogs) हो गए. सुबह हुई तो लोगों ने 7 कुत्तों को मरा पाया और मंदिर से दान पेटी भी गायब थी. चोरों को डर था कि कहीं चोरी के दौरान कुत्ते भोंकने न लगे जिससे वो पकड़े जाएं. चोरों ने पहले मंदिर के आसपास के कुत्तों को जहर खिलाया और जब सभी मर गए तो मंदिर में घुसकर दानपेटी उड़ा ली.
इसे भी पढ़ें- VIDEO में देखें किस तरह वैशाली में उपमुखिया के दरवाजे से 8 मिनट में कार और बाइक की हुई चोरी
मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने पूरी प्लानिंग के तहत कुत्तों को खाने में मिलाकर जहर खिला दिया. इसलिए कि कहीं उनकी चोरी के मंसूबे पर ये कुत्ते पानी ने फेर दें. फिर बेखौफ होकर मंदिर में इस घटना को अंजाम दिया. जब सुबह में इस घटना की जानकारी काली मंदिर के सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह को हुई तो उन्होंने फौरन भभुआ रोड के जीआरपी थाना प्रभारी को इस बारे में सूचित किया.