बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ओवरटेक के चक्कर में तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरायी, दो लोगों की मौत, दर्जनों घायल - दो मरे

एक बस (बीआर 45 0 593) सासाराम जा रही थी. इसमें मोहनियां थाना क्षेत्र के अधिक लोग थे. जो चैनपुर के पतेसर में आयोजित उर्स में शामिल होकर लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया.

हादसे के बाद बस-बाइक का हाल

By

Published : Apr 15, 2019, 8:38 AM IST

Updated : Apr 15, 2019, 9:22 AM IST

कैमूर: भभुआ-मोहनियां पथ पर बारे गांव से उत्तर ओवरटेक करने के प्रयास में एक बस ने बाइक सवार को रौंदते हुए पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक महिला शामिल हैं.
वहीं, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए है. जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. घायलों की हालत गंभीर हैं. हादसे में बाइक सवार को भी गंभीर चोट आई हैं. वहीं बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

पूरा घटनाक्रम

पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार रविवार को एक बस (बीआर 45 0 593) सासाराम जा रही थी. इसमें मोहनियां थाना क्षेत्र के अधिक लोग थे. जो चैनपुर के पतेसर में आयोजित उर्स में शामिल होकर लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. वहीं बस के पीछे अपने वाहन से आ रहे कई यात्रियों ने मानवता दिखाते हुए बस का शीशा तोड़ा और उसमें सवार घायलों को बाहर निकाला.

तत्काल पहुंची पुलिस
दुर्घटना की सूचना मिलते ही भभुआ के एसडीएम जन्मेजय शुक्ला, डीएसपी अजय कुमार, भभुआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम, मोहनियां के थानाध्यक्ष शरदेंदु शरत दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तीन एंबुलेंस से एक दर्जन से अधिक यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं पांच यात्रियों का अनुमंडल अस्पताल मोहनियां व तीन यात्रियों को इलाज के लिए रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

गंभीर रूप से घायल लोग
घायलों में मोहनियां थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव निवासी मुस्लिम अंसारी की पत्नी सैदा बीबी( 65), पुत्र गुलजार(16) व आजाद(20), अन्य कौड़ीराम ग्राम निवासी जुनेद आलम में(11), पतेलवां निवासी रुस्तम(45) का नाम शामिल है.

आखों देखा हाल बताया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भभुआ से सासाराम जा रही बस का चालक आगे चल रहे एक वाहन को ओवरटेक करके निकलने का प्रयास कर रहा था. तभी मोहनियां की तरफ से भभुआ जा रहा बाइक सवार बस की चपेट में आ गया. बाइक बस में फंसकर करीब 20 फीट उत्तर चली गई. इसके बाद अनियंत्रित बस ने एक सूखे पेड़ में टक्कर मारी. जिससे पेड़ टूट गया. वहीं 10 फीट आगे दूसरा पेड़ था. जिसमें जोरदार टक्कर मारने के बाद बस खड़ी हो गई. संजोग अच्छा था कि बस पलटी नहीं वरना जान माल का काफी नुकसान होता. पेड़ में टकराने के बाद बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण आगे बैठे यात्रियों को काफी चोट आई हैं.

Last Updated : Apr 15, 2019, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details