कैमूर:दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंकके क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत ने जानकारी देते हुए बताया किदक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय जिला अंतर्गत, वैसे समस्त खाताधारी जिन्होंने विगत वर्ष 2020-2021 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना का बीमा करवाया था. उनकी वैधता 31 मई 2021 तक ही है. उनकी पॉलिसी का नवीकरण 31 मई तक हो जाना है, अन्यथा उनकी पॉलिसी स्वतः समाप्त हो जाएगी.
ये भी पढ़ें...पटना में खौफनाक वारदात, पिता ने सो रहे बेटा-बेटी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला
'बैंक के सामाजिक सुरक्षान्तर्गत सभी बीमाधारकों से अपील की जा रही है कि बीमाधारक अपने खाते में दिनांक 20 मई से 31 मई 2021 तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नवीकरण के लिए न्यूनतम रु 330/- की राशि अवश्य रखें और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के नवीकरण के लिए न्यूनतम 12 रु की राशि अवश्य रखें. ताकि आपके द्वारा लिए गए बीमा पॉलिसी के अनुरूप आपके बचत खाते से दिनांक 31 मई 2021 तक नवीकरण के लिए प्रीमियम राशि की कटौती की जा सके. उसके उपरांत बीमा पॉलिसी की वैद्यता दिनांक 1 जून 2021 से 31 मई 2022 तक रहेगी'.-विकास कुमार भगत, क्षेत्रीय बैंक पदाधिकारी