बिहार

bihar

ETV Bharat / state

31 मई तक कराए बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण, राशि जमा नहीं करने पर खत्म हो जाएगी पॉलिसी - Pradhan Mantri Jeevan Suraksha Bima Yojana

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की तरफ से सूचना जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि वैसे समस्त खाताधारी जिन्होंने वर्ष 2020-2021 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना से बीमा करवाया था, उनकी वैधता 31 मई तक ही है. अगर वह इसके पहले पॉलिसी का नवीकरण नहीं करा पाएं तो उनकी पॉलिसी स्वत: समाप्त हो जाएगी.

kaimur
31 मई तक बीमा पॉलिसी कराएं नवीनीकरण

By

Published : May 21, 2021, 4:58 PM IST

कैमूर:दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंकके क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत ने जानकारी देते हुए बताया किदक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय जिला अंतर्गत, वैसे समस्त खाताधारी जिन्होंने विगत वर्ष 2020-2021 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना का बीमा करवाया था. उनकी वैधता 31 मई 2021 तक ही है. उनकी पॉलिसी का नवीकरण 31 मई तक हो जाना है, अन्यथा उनकी पॉलिसी स्वतः समाप्त हो जाएगी.

ये भी पढ़ें...पटना में खौफनाक वारदात, पिता ने सो रहे बेटा-बेटी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

'बैंक के सामाजिक सुरक्षान्तर्गत सभी बीमाधारकों से अपील की जा रही है कि बीमाधारक अपने खाते में दिनांक 20 मई से 31 मई 2021 तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नवीकरण के लिए न्यूनतम रु 330/- की राशि अवश्य रखें और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के नवीकरण के लिए न्यूनतम 12 रु की राशि अवश्य रखें. ताकि आपके द्वारा लिए गए बीमा पॉलिसी के अनुरूप आपके बचत खाते से दिनांक 31 मई 2021 तक नवीकरण के लिए प्रीमियम राशि की कटौती की जा सके. उसके उपरांत बीमा पॉलिसी की वैद्यता दिनांक 1 जून 2021 से 31 मई 2022 तक रहेगी'.-विकास कुमार भगत, क्षेत्रीय बैंक पदाधिकारी

क्षेत्रीय बैंक पदाधिकारी

ये भी पढ़ें...बड़ी खबर: महाराष्ट्र से बिहार आने वाली ये 10 स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी

330 रुपए की वार्षिक प्रीमियम कटौती
क्षेत्रीय बैंक पदाधिकारी ने बताया कि बीमा राशि के नवीकरण के लिए आप शीघ्र ही अपने नजदीकी ग्रामीण बैंक की शाखा/बीसी एजेंट से संपर्क कर सकते हैं. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत लाभुक को खाते से मात्र 330 रु की वार्षिक प्रीमियम कटौती पर सामान्य मृत्यु होने पर दो लाख का बीमा लाभ मिलता है और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के अंतर्गत खाते से मात्र 12 रुपये सालाना की कटौती होने पर लाभुक को दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है.

वैसे ग्राहक जो अभी तक सरकार द्वारा चलाई जा रही दोनों बीमा योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं. वे भी उक्त अवधि में नजदीकी शाखा अथवा बीसी केंद्र पर जाकर इन बीमा योजनाओं से आसानी से जुड़ कर लाभ उठा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details