बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 55

बिहार में मंगलवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 12604 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 94,275 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,00,323 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,61,33,854 सैम्पलों की जांच हुई है.

kaimur
कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा

By

Published : Apr 27, 2021, 10:52 PM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण लगातार काफी तेजी से फैल रहा है. प्रतिदिन जांच में कोरोना से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. मंगलवार को जांच में कुल 4 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह प्रखंड क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या मंगलवार तक 55 तक पहुंच गई.

ये भी पढ़ें...राजद के पूर्व विधायक विजय कुमार की कोरोना से मौत, पार्टी में शोक की लहर

पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया
जानकारी लेने पर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार के द्वारा बताया गया कि मंगलवार कुल 100 लोगों का एंटिजन किट के माध्यम से कोरोना का टेस्ट हुआ है. जिसमें 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उक्त चारों लोगों को जरूरी दवाइयां देते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम के निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें...RJD विधायक ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए 1 करोड़ 35 लाख

लोगों को किया जा रहा जागरूक
क्षेत्र में कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहा है. मंगलवार कुल 10 लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया है. जबकि प्रखंड क्षेत्र में कुल 55 मामले एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details