बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: रिटायर्ड शिक्षक के विदाई समारोह में भावुक हुए लोग, बच्चों ने कहा- 'हमारे फेवरेट सर थे' - कैमूर में अश्लील गानों पर लगे ठुमके

शुक्रवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रधानाचार्य रामध्यान सिंह की विदाई होनी थी. इस मौके पर लोगों की आंखे नम थी. लेकिन इस दौरान अश्लील गानों पर हुए डांस ने पूरे माहौल को खराब कर दिया.

Kaimur
Kaimur

By

Published : Jan 31, 2020, 11:27 PM IST

कैमूर: जिले में एक तरफ एक शिक्षक के विदाई समारोह में लोगों की आंखें नम थी, तो दूसरी तरफ मां सरस्वती की विदाई में किसी को कोई गम नहीं था. लोग अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगा रहे थे.

विदाई समारोह में उमड़ा जन सैलाब
शुक्रवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रधानाचार्य रामध्यान सिंह की विदाई होनी थी. बता दें कि प्रधानाचार्य रामध्यान राम से ना सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे गांव को इतना प्यार था कि समारोह में शिक्षा विभाग के अधिकारी, गांव के बच्चे, बूढ़े, महिला और स्कूली बच्चों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. सभी की आंखे नम थी. लेकिन इस दौरान अश्लील गानों पर हुए डांस ने पूरे माहौल को खराब कर दिया. एक तरफ लोग शिक्षक को विदाई दे रहे थे. तो दूसरी तरफ अश्लील गानों पर ठुमके लग रहे थे.

विदाई समारोह में उमड़ा जन सैलाब

'भुलाया नहीं जा सकता ग्रामीणों का योगदान'
रिटायर्ड प्रधानाचार्य रामध्यान राम ने कहा कि सरकार की यह नीति है कि एक पंचायत में एक हाई स्कूल हो, लेकिन उन्होंने बच्चों की भविष्य के लिए सरकार से लड़ाई लड़ी और मध्य विद्यालय को हाई स्कूल में तब्दील कराया. आज पंचायत में 2 हाई स्कूल है. उन्होंने बताया कि बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों से उनका दिल का रिश्ता हैं जो भुलाया नहीं जा सकता है.

टीचर के विदाई समारोह का आयोजन

'विद्यालय को संवारने का किया कार्य'
शिक्षा विभाग के डीपीओ सह एमडीएम प्रभारी यदुवंश राम ने पूरे शिक्षा विभाग की तरफ से जीवन की दूसरी पारी के लिए रिटायर्ड प्रधानाचार्य शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा रामध्यान राम ने विद्यालय को संवारने का कार्य किया है. वो रिटायर्ड होने के बाद भी नहीं छोड़ेंगे और बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details